[ad_1]
पीलीभीत। चेक बाउंस होने के मामले में फरार चल रहे दो लोगों को पकड़ने के लिए पंजाब से पुलिस यहां पहुंची लेकिन आरोपी पकड़ में नहीं आ सके।
पंजाब के रहने वाले गुरेंद्र पाल सिंह की कोतवाली क्षेत्र में जमीन है। उन्होंने दो वर्ष पूर्व अपनी कुछ जमीन का सौदा मोहल्ला देशनगर निवासी रिजवान व गुड्डू से किया। सौदा हो जाने के बाद पहले तो कुछ रुपये दे दिए, मगर शेष रुपयों के लिए दोनों युवकों ने चेक दे दिए। दोनों के चेक बाउंस हो गए। जिसके बाद युवक ने कई बार उक्त लोगों से रुपये देने की बात कही, लेकिन उन्होंने राशि वापस नहीं की। युवक ने पंजाब के थाना नवा शहर में दोनों युवकों के विरुद्ध जालसाजी की रिपोर्ट दर्ज कराई। मगर युवक इसके बाद भी नहीं पहुंचे।
जिस पर पंजाब कोर्ट से दोनों का गैर जमानती वारंट जारी हो गया। मंगलवार को पंजाब पुलिस शहर स्थित दोनों युवकों के घर पहुंची। जहां दोनों युवक पहले से ही फरार मिले। संवाद
[ad_2]
Source link