[ad_1]

Now cheap medicines will be available along with fertilizers and seeds at Gajraula Committee.

गजरौला ​स्थित सहकारी समिति कार्यालय ।

पीलीभीत। गजरौला कलां की सहकारी समिति पर अब जल्द ही ग्रामीणों को सस्ती दवाएं भी मिल सकेंगी। शासन ने यहां से भेजे गए प्रस्ताव पर सहमति जताते हुए जन औषधि केंद्र खाेलने का लाइसेंस जारी कर दिया है। अब केेंद्र खोलने की तैयारी शुरू कर दी गई है।

प्रदेश में संचालित सहकारी समितियों को हाईटेक किया जा रहा है। समितियों पर ही लोगों से जुड़ी जरूरत की वस्तुओं की बिक्री करने की तैयारी भी की जा रही है। इसी के तहत पूर्व में दो समितियों का प्रस्ताव मांगा गया था। जहां पर लोगों को सस्ती दवाएं देने के लिए जन औषधि केंद्र का संचालन किया जा सके।

एआर की ओर से गजरौला और बरखेड़ा समिति का प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था। प्रस्ताव पर शासन ने गजरौला समिति के लिए मेडिकल का लाइसेंस जारी किया है। लाइसेंस जारी होने के बाद एआर ने सचिव को जन औषधि केंद्र खोलने की तैयारी करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र खुल जाने से अब यहां पर किसानों को खाद, बीज के साथ ही सस्ती दवाएं भी मिल सकेंगी।

शासन की ओर से गजरौला समिति के लिए लाइसेंस जारी किया गया है। यहां पर जल्द ही जन औषधि केंद्र का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।

– डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, एआर

[ad_2]

Source link