[ad_1]

दातागंज क्षेत्र के अरेला मोहल्ले में मलवा हटाती जेसीबी। संवाद
दातागंज (बदायूं)। कस्बे के अरेला मोहल्ले में शाहजहांपुर रोड की दुकानों पर लगातार बुलडोजर चल रहा है। सड़क पर भारी मलबा जमा हो गया है। इससे पैदल निकलना तक मुश्किल है। चौराहे पर गोल चक्कर भी बनाया जाएगा। इसके लिए भी दो-चार दुकानें तोड़ी जा सकती हैं। तहसील प्रशासन इसकी पूरी तैयारी में है।
कस्बे के अरेला मोहल्ले में सड़क पहले से ही कम चौड़ी थी। उस पर भी अतिक्रमण से और संकरी हो गई थी। चूंकि यह मार्ग बदायूं से शाहजहांपुर होते हुए लखनऊ जाने का सबसे सीधा और सुगम मार्ग है, लिहाजा इस पर वाहनों का खासा दबाव रहता है। अतिक्रमण के चलते अक्सर यहां जाम लगता है। तहसील प्रशासन लंबे समय से सड़क को चौड़ा कराने की कोशिश में था।
सोमवार से अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ तो तहसील प्रशासन इसे और बेहतर ढंग से करने की कोशिश में हैं। बताया जा रहा है कि अब यहां देवी मंदिर के नजदीक चौराहे पर गोल चक्कर बनाया जाएगा। दुकानें टूटने के बाद सड़क भी काफी चौड़ी हो जाएगी। यह रोड हमेशा के लिए जाम से मुक्त हो जाएगा। चौराहा भी और सुंदर लगेगा। इस चौराहे पर गोल चक्कर बनाने के साथ-साथ सुंदरीकरण भी कराया जाएगा। गोल चक्कर बनाने के दौरान कुछ और दुकानें टूट सकती हैं।
फिलहाल इस रोड पर अतिक्रमण की जद में आईं दुकानों को तोड़ने का काम चल रहा है। अब तक 125 दुकानों और मकानों के अवैध हिस्से को तोड़ा जा चुका है। इसमें मंदिर और मस्जिद भी शामिल हैं। मंगलवार को मस्जिद का अवैध हिस्सा ढहाने के दौरान कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था, लेकिन पुलिस ने लाठीचार्ज कर स्थिति बिगड़ने से बचा ली थी। बुधवार को कड़ी सुरक्षा के बीच अतिक्रमण पर बुलडोजर चला।
तोड़ी गईं दुकानों और मकानों का मलबा सड़क पर पड़ा है। इससे आवागमन ठप हो गया है। बुधवार को दुकानें तोड़ने से ज्यादा मलबा हटाने का काम हुआ। जेसीबी से मलबा हटाकर सड़क किनारे या कस्बे में गड्ढों में डलवाया जा रहा है। बुधवार को कस्बे में हर जगह पुलिस तैनात रही। इससे लोग अतिक्रमण हटाने वाले स्थान पर जाने की भी हिम्मत नहीं कर सके।
दिल्ली में था परिवार, तहसील प्रशासन ने गिरवा दिया मकान
अरेला मोहल्ले में एक ऐसा मामला भी सामने आया, जहां एक परिवार दिल्ली में था और जेसीबी से उसका मकान गिरवा दिया गया। मोहल्ला निवासी सुभाषचंद्र दिल्ली में रहकर नौकरी करते हैं। उनके परिवार वाले भी साथ में रहते हैं। मोहल्ले में उनके घर पर ताला पड़ा था। अतिक्रमण हटाने के दौरान उनका मकान भी इसकी जद में आ गया और जेसीबी से गिरा दिया गया। बुधवार को इसकी सूचना पर दिल्ली से आए सुभाष चंद्र अपने घर की हालत देखकर रो पड़े। उन्होंने कहा कि कम से कम उन्हें सूचना ही दे दी जाती तो वह घर में रखा सामान तो बचा लेते।
दातागंज क्षेत्र के अरेला मोहल्ले में मलवा हटाती जेसीबी। संवाद
[ad_2]
Source link