[ad_1]

फर्रुखाबाद। बसपा नेता के भाई डब्बन, जीतू व उनकी पत्नियां कहां नौकरी कर रही हैं। इस संबंध में एसपी ने डीआईओएस व बीएसए से रिपोर्ट मांगी है। इसमें सभी का तीन वर्ष का उपस्थित रजिस्टर का ब्योरा भी मांगा गया है।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कसरट्टा निवासी बसपा नेता डॉ. अनुपम दुबे आगरा जेल में निरुद्ध चल रहे हैं। भाई अनुराग दुबे उर्फ डब्बन अपहरण, रंगदारी व अवैध शस्त्र के मुकदमे में फरार चल रहे हैं। एसपी ने डब्बन पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया था। मऊदरवाजा थाने में डब्बन के खिलाफ कुर्की नोटिस चस्पा होने के बाद कोर्ट की अवहेलना का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। भाई अमित दुबे उर्फ बब्बन हरदोई जेल में निरुद्ध चल रहा है।

एसपी विकास कुमार ने डीआईओएस व बीएसए को पत्र भेजकर बसपा नेता के भाई डब्बन, जीतू, उनकी पत्नियां व बब्बन की पत्नी कहां नौकरी कर रही है। इस संबंध में तीन वर्ष के उपस्थित रजिस्टर के साथ जानकारी मांगी है।

सूत्रों की माने तो डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह की ओर से भेजी गई रिपोर्ट में बताया गया कि सिनौड़ा ईश्वरीय इंटर काॅलेज मोहम्मदाबाद में बब्बन की पत्नी कुमकुम व परिवार की जोली अध्यापक के रूप में पंजीकृत हैं। यह कॉलेज वित्तविहीन है। इसमें प्रबंधतंत्र के द्वारा ही उनको वेतन दिया जाता है। विभाग का कोई हस्तेक्षप नहीं है।

सूत्रों के मुताबिक सिनौड़ा इश्वरीय जूनियर हाईस्कूल में फरार चले रहे अनुराग दुबे उर्फ डब्बन प्रधानाध्यापक व जीतू दुबे सहायक अध्यापक के पद पर तैनात हैं। वहीं, सहसापुर प्राइमरी स्कूल में डब्बन की पत्नी सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। इस संबंध में बीएसए कार्यालय से रिपोर्ट तैयार की जा रही है। डीआईओएस नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि गोपनीय रिपोर्ट एसपी कोे भेज दी गई है।

[ad_2]

Source link