[ad_1]
कमालगंज। राज्य वस्तु एवं सेवा कर (एसजीएसटी) की टीम को पान व तंबाकू उत्पादों की थोक व फुटकर विक्रेता फर्म मेसर्स विजय एंड ब्रदर्स के प्रतिष्ठान में स्टॉक का अंतर मिला। दुकान पर 78 हजार का तंबाकू से जुड़ा सामान, गुटका, मसाला आदि मिला है, जिसका ब्योरा नहीं था। इसके आधार पर 1.86 लाख रुपये का टैक्स व जुर्माना लगाया गया।
इटावा कार्यालय के डिप्टी कमिश्नर धीरज कुमार राय ने बताया कि ऑनलाइन परीक्षण में मेसर्स विजय एंड ब्रदर्स के जीएसटीआर 2बी व 3बी में अंतर पाया गया था। पान की दुकान व गोदाम की जांच कर अभिलेखों का परीक्षण किया गया। इसमें दुकान पर 78 हजार रुपये का तंबाकू उत्पादन से जुड़ा सामान आदि मिला। इसका ब्योरा नहीं था। इस पर टैक्स व अधिभार सहित कुल 1.86 लाख रुपये जमा करने के निर्देश दिए गए। एक सप्ताह के भीतर फर्म को नोटिस भी जारी कर दिया जाएगा।
अधिवक्ता राकेश चौरसिया ने बताया कि टीम को गोदाम में कुछ भी नहीं मिला। पान की दुकान का सामान जोड़ लिया गया। तंबाकू उत्पादन पर अधिभार 100 से 200 प्रतिशत तक है। इसलिए इतनी अधिक धनराशि बनी। इसे जमा करा दिया जाएगा। अपील दाखिल की जाएगी, जिसमें राहत मिल जाएगी।
[ad_2]
Source link