[ad_1]
कायमगंज। सीएचसी में खराब हुई एक्सरे मशीन को कंपनी के तकनीकी कर्मियों ने 24 घंटे में मरम्मत कर चालू कर दिया। मशीन की मरम्मत के बाद एक्सरे जांच शुरू कर दी गई।
सीएचसी में चार मरीजों के एक्सरे जांच के बाद मंगलवार सुबह मशीन की हेडलाइट ऊपर जाकर अटक गई। इससे एक्सरे जांच बंद हो गई। तमाम मरीज बिना जांच कराए ही वापस लौट गए थे।अस्पताल से इसकी सूचना सायनिक्स कंपनी को दी गई। इस पर कंपनी के टेक्निशियन प्रवेंद्र कुमार सुबह सीएचसी पहुंचे। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद मशीन की मरम्मत कर दी गई।
सीएचसी में शाम 4 बजे तक सात मरीजों की एक्सरे जांच की गई। एक्सरे टेक्निशियन रमेश सिंह ने बताया कि मशीन की मरम्मत हो गई है। जांचें शुरू कर दी गईं हैं। मशीन में खराबी के कारण मरीज कम आए इससे सात जांचे ही हो सकी हैं।
[ad_2]
Source link