[ad_1]
कायमगंज। सीएचसी से जिला अस्पताल के लिए रेफर की गई प्रसूता की गांव बरझाला के पास हालत बिगड़ गई। एंबुलेंस का ईएमटी प्रसूता को सीएचसी वापस लेकर पहुंचा। गेट पर ही महिला का प्रसव हो गया। बच्चे की मौत हो गई।
मंगलवार सुबह गांव कटरा रहमत खां निवासी आमिर की 35 वर्षीय पत्नी रौशी को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया। प्रसूता की हालत नाजुक देख करीब सुबह 10 बजे स्टाफ नर्स ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सीएचसी से महज दो किमी. दूर गांव बरझाला के पास प्रसूता की हालत बिगड़ने लगी। एंबुलेंस का ईएमटी बलराम उसे लेकर वापस आ गया। सीएचसी गेट पर पहुंचने पर महिला का प्रसव होने लगा। सूचना पर स्टाफ नर्स वहां पहुंची। महिला को अस्पताल ले जाया गया। महिला ने बच्ची को जन्म दिया। कुछ देर बाद बच्ची की मौत हो गई।
स्टाफ नर्स का कहना है पेट में बच्चा घूम जाने के कारण रेफर किया था। पहले बच्चे की मौत होने पर मायूस होकर परिजन घर चले गए। प्रसव के दौरान अस्पताल में तैनात डॉक्टर मौजूद नहीं थीं। स्टाफ नर्स का कहना है कि वे मौजूद थीं, मेडिकल परीक्षण कर रही थीं।
चिकित्साधीक्षक डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जाएगी।
ऑपरेशन से एक प्रसव के बाद बंद हो गई सुविधा
कायमगंज सीएचसी में गंभीर मरीजों के ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा बड़े जोर-शोर से शुरू की गई थी। ओटी की साफ-सफाई कर सारी व्यवस्थाएं पूरी कर चार अगस्त को सीएचसी पर ऑपरेशन से पहला प्रसव कराया गया। इसके बाद यह सुविधा बंद हो गई। पहले की तरह अब फिर गंभीर महिलाओं को जिला अस्पताल रेफर किया जाने लगा है। ऑपरेशन से प्रसव की सुविधा के लिए सर्जन डॉ. इमरान व एनेस्थीसिया के डॉक्टर अरुण यादव को ऑन काल तैनात किया गया है। अब यह सुविधा बंद चल रही है। चिकित्साधीक्षक डॉ. विपिन कुमार ने बताया कि ऑपरेशन की सुविधा जल्द शुरू की जाएगी।
[ad_2]
Source link