[ad_1]

महिपालपुर में टैक्सी चालक को घसीटने का मामला : वीडियो बनाने वाले युवक से पुलिस ने की पूछताछ

पुरुषोत्तम वर्मा

नई दिल्ली। रात के 11.15 व 11.30 बजे ऐसा समय नहीं है कि सड़कें सुनसान हो जाएं। महिपालपुर में एनएच-8 ऐसा व्यस्ततम नेशनल हाईवे है कि यहां रातभर वाहन दौड़ते रहते हैं। ऐसे में रात 11.15 बजे टैक्सी चालक से लूट व उसे घसीटने की वारदात ने दिल्ली पुलिस पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दूसरी तरफ इस वारदात के वीडियो सामने आए, तो दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के होश उड़ गए। वीडियो से पता लगा कि टैक्सी चालक को बेरहमी से घसीटा गया है। पुलिस ने वीडियो बनाने वाले युवक से पूछताछ की है।

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, पुलिस को रात 11.30 बजे पीसीआर कॉल मिली थी। टैक्सी चालक बिजेंदर का शव बीपीआरएनडी कार्यालय के पास सर्विस रोड पर पड़ा हुआ था। शरीर से काफी खून बह चुका था। वसंत कुंज (नाॅर्थ) पुलिस इस मामले में शुरू में सड़क दुर्घटना व लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज करने की कार्रवाई कर रही थी। जिस शख्स ने बिजेंदर को घसीटने का वीडियो बनाया है, वह कुछ पुलिस अधिकारियों को जानता है। वह पुलिस अधिकारियों के ग्रुप से जुड़ा हुआ है। उसने दोनों ही वीडियो ग्रुप में डाल दी थीं।

इन पुलिस अधिकारियों ने ये वीडियो दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों को भेजीं। इसके बाद पुलिस की तफ्तीश घूमी। वारदात की हकीकत सामने आने के बाद जिले के पुलिस अधिकारियों में अफरातफरी मच गई और सभी मौके पर पहुंचने लगे। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चालक बिजेंदर जब टैक्सी से नीचे गिरा तो उसके सिर पर टैक्सी का पहिया चढ़ गया। इससे सिर कुचल गया था। सिर कई जगह से फट गया। इससे टैक्सी कुछ समय के लिए अनियंत्रित हो गई थी।

आरोपियों ने चार किमी के मार्ग का उठाया फायदा

दक्षिण-पश्चिमी जिला पुलिस अधिकारियों के अनुसार, बदमाश बिजेंदर को घसीटते हुए ले जा रहे थे। बीपीएनआरडी कार्यालय के पास बिजेंदर टैक्सी से छिटकते गया और सर्विस रोड पर आकर गिर गया। पुलिस ने गुरुग्राम की तरफ जाने वाले एनएच-8 पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, मगर पुलिस को आगे कैमरों में टैक्सी जाती हुई दिखाई नहीं दी। इसके बाद पुलिस को लगा कि आरोपियों ने टैक्सी यू-टर्न लेकर दिल्ली की तरफ मोड़ ली। पुलिस ने दिल्ली की तरफ वाले कैरिज्वे पर लगे कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू किया। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस जगह पर दोनों तरफ चार किमी तक कोई इमारत नहीं है। इस कारण सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं। पुलिस कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।

संदिग्धों का पता लगने पर दबिश दे रही पुलिस

जिला पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस वारदात में कुछ संदिग्धों का पता लगा है। ऐसे में पुलिस की कई टीमें दिल्ली व गुरुग्राम में दबिश दे रही हैं। जिले के सीनियर पुलिस अधिकारी टीमों से सीधे संपर्क में हैं। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। उधर, पुलिस अधिकारियों का मानना है कि ये भी हो सकता है कि बदमाश सवारी बनकर बिजेंदर की टैक्सी में बैठे हों। टैक्सी को लूटने के बाद उन्होंने बिजेंदर को धक्का दे दिया और बिजेंदर ने टैक्सी को पकड़ लिया व उस दौरान उसका हाथ फंस गया। इसके बाद बदमाश टैक्सी से उसे घसीटते ले गए।

[ad_2]

Source link