[ad_1]

Elephants entered the fields of five farmers and trampled their crops

हाथियों ने तोड़ा पंपिंग सेट का इंजन और बोरिंग का पाइप । स्रोत – ग्रामीण

पूरनपुर। मैलानी जंगल से निकलकर रात को खेतों में पहुंचकर नुकसान पहुंचाने वाले हाथियों से क्षेत्र के किसान परेशान हैं। सोमवार शाम सात बजे जंगल से सटे खेतों में हाथी पहुंच गए। हाथियों ने पांच किसानों के खेतों में घुसकर गन्ने की फसल खाई और काफी फसल रौंद कर बर्बाद कर दी।

जोगराजपुर निवासी बिल्लू के बाग में पड़ी झोंपड़ी को भी हाथियों ने तहस-नहस कर दिया। साथ ही बाग में रखा पंपिंग सेट का इंजन तोड़ डाला। हाथियों के खेतों में पहुंचने की जानकारी पर एकत्र हुए लोगों ने शोर मचाया। तब हाथी गन्ने के खेत में जाकर छिप गए।

सोमवार शाम को जंगल से निकले हाथियों ने गांव पटिहन निवासी महेश चंद्र, गांव श्रीनगर निवासी बेचेलाल, मायाराम, प्रेमचंद, गांव जोगराजपुर निवासी बिल्लू के खेत में घुसकर गन्ने और धान की फसल बर्बाद कर दी।

शोर मचाने पर हाथी गन्ने के खेत में छिप गए। हाथियों की निगरानी के लिए लगाई गई टीम में लगे मैलानी रेंज के वन दरोगा राजाराम तिवारी ने बताया कि सोमवार शाम सात बजे जंगल से निकलकर हाथी खेतों में पहुंच गए। गांव के लोगों को इकट्ठा कर आग जलाकर और शोर मचाकर हाथियों को जंगल की ओर खदेडऩे की कोशिश की गई लेकिन हाथी गन्ने के खेत में जाकर छिप गए। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे हाथी जंगल की ओर चले गए।

00000

खेत में पहुंचा बाघ, दहाड़ सुनकर सहमा मजदूर

कलीनगर। टाइगर रिजर्व के जंगल के बाहर बाघों की सक्रियता जारी है। सोमवार रात परशुरामपुर क्षेत्र में खेत पर बने मचान के पास पहुंचे बाघ की दहाड़ सुनकर मजदूर सहम गया। कुछ देर रुकने के बाद बाघ खेतों में होते हुए आगे निकल गया। इधर मथना क्षेत्र में भी बाघ की मौजूदगी देखी गई। किसानों में दहशत है।

जंगल से बाहर बाघों की चहलकदमी लगातार बढ़ रही है। मथना जपती, रानीगंज, सपहा, जमुनिया के अलावा डगा गांव में बाघ की मौजूदगी देखी जा रही है। सोमवार रात माधोटांडा निवासी मोतीलाल क्षेत्र के गांव परशुरामपुर में फसल की रखवाली के लिए खेत पर बने मचान पर मौजूद थे। इस दौरान जंगल से निकाला बाघ मचान के निकट पहुंच गया। कुछ देर चहलकदमी करने के बाद बाघ ने दहाड़ लगाई। इससे मजदूर सहम गया। हालांकि कुछ देर रुकने के बाद बाघ खेतों में होकर आगे की ओर निकल गया। मंगलवार सुबह मजदूर ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी। मथना जपती क्षेत्र में भी एक बाघ की मौजूदगी देखी गई। गन्ने के आसपास बाघ देखे जाने से किसानों में दहशत है। संवाद

सियार के हमले में महिला घायल

कलीनगर। कलीनगर क्षेत्र के गांव चकपुर में सियार के हमले में एक महिला घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद शहर के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। चकपुर गांव निवासी रमनदीप सिंह की पत्नी पवनदीप कौर घर के बाहर मौजूद थी। इस दौरान खेतों की ओर से आए सियार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में मुंह पर गहरे घाव हो गए। शोर मचाने पर सियार वहां से भाग गया। संवाद

शाम होते ही घूमने लगता है बाघ का शावक, दहशत

पूरनपुर। प्रसादपुर हॉल्ट के समीप पिछले कई दिनों से बाघ का शावक देखा जा रहा है। सोमवार शाम को रेलवे पटरी किनारे घूम रहे शावक को देखकर लोगों ने शोर-शराबा किया। इस पर शावक पटरी से होते हुए खेतों की ओर चला गया।

शाम होते ही शावक झाडिय़ों से निकलकर आसपास घूमने लगता है। दहशत के चलते लोग शाम होने के बाद आसपास के रास्तों से निकलने को कतराने लगे हैं। सोमवार रात को क्राॅसिंग के गेटमैन रमन ने झाडिय़ों से निकले शावक की जानकारी समीप के धार्मिक स्थल पर रहने वाले सीताराम और रवि को दी।

सीताराम ने बताया कि कमरे का दरवाजा खोलते ही शावक सामने घूमता दिखा। इसकी जानकारी उन्होंने अपने परिचितों को रात को ही मोबाइल पर दी। आहट पर शावक रेलवे पटरी से होता हुआ दूसरी ओर गन्ने के खेतों में चला गया। एसडीओ अंजनी कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि प्रसादपुर हाल्ट के समीप शावक के घूमने की जानकारी नहीं है। कलीनगर क्षेत्र में बाघ की निगरानी को टीम लगी हुई है। संवाद

00000

बांसखेड़ा में 12 घंटे से नहीं मिली बाघ की लोकेशन

पीलीभीत। बांसखेड़ा में गन्ने और धान के खेत में दिखाई देने वाला बाघ करीब 12 घंटे से नहीं दिखाई दिया। एक दिन पहले जहां पर उसकी लोकेशन थी वहां से अब गायब है। सामाजिक वानिकी के डीएफओ संजीव कुमार ने बताया टीम मौके पर लगी हुई है। पूरे दिन बाघ कहीं नहीं दिखा है। इससे लग रहा बाघ ने स्थान बदल दिया है। संवाद

हाथियों ने तोड़ा पंपिंग सेट का इंजन और बोरिंग का पाइप । स्रोत - ग्रामीण

हाथियों ने तोड़ा पंपिंग सेट का इंजन और बोरिंग का पाइप । स्रोत – ग्रामीण

[ad_2]

Source link