[ad_1]

Loot of Rs 27 lakh from Saraf on Tanakpur Highway, firing

लूट की घटना के बाद सर्राफा व्यापारी हुआ बदहवास । संवाद

न्यूरिया (पीलीभीत)। टनकपुर हाईवे पर हर्राया किशनपुर गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने फायरिंग करते हुए सराफ से 27 लाख रुपये के जेवर और करीब 38 हजार रुपये लूट लिए। काफी छानबीन के बावजूद लुटेरों का कुछ पता नहीं चला।

क्षेत्र के गांव मानपुर के रहने वाले दयाशंकर की करीब चार किलोमीटर दूर बिथरा बस स्टैंड के पास ज्वेलरी की दुकान है। मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे वह दुकान बंद कर बाइक से घर जा रहे थे। दुकान के जेवर और रुपये से भरे दो बैग उन्होंने अपनी बाइक के हैंडिल में टांग लिए थे। दयाशंकर ने बताया कि टनकपुर हाईवे पर ही करीब दो किलोमीटर आगे हर्रायाकिशनपुर पहुंचने पर पीछे से आए अपाचे बाइक सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोकने की कोशिश की। न रुकने पर बाइक पर पीछे बैठे बदमाश ने उन पर फायरिंग कर दी। एक फायर मिस हो गया, जबकि दूसरी गोली उनके पास से निकल गई। इसके बाद एक बदमाश ने तमंचे की बट उनके सिर पर मारी। घबराकर जैसे ही दयाशंकर ने बाइक रोकी, वैसे ही बदमाश दोनों बैग छीनकर न्यूरिया की तरफ भाग गए। सूचना मिलने पर न्यूरिया पुलिस और सीओ सदर डॉ. प्रतीक दाहिया मौके पर पहुंचे। दयाशंकर ने बताया कि बैग में दो लाख के गिरवी गांठ के जेवर और करीब 25 लाख के नए जेवर थे। संवाद

लूट की घटना के बाद सर्राफा व्यापारी हुआ बदहवास । संवाद

लूट की घटना के बाद सर्राफा व्यापारी हुआ बदहवास । संवाद

[ad_2]

Source link