[ad_1]

Pilibhit MP Varun Gandhi warned of strike

सांसद वरुण गांधी
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


पीलीभीत में शारदा नदी पर प्रस्तावित चेनेलाइजेशन के कार्य को वन विभाग के एनओसी न देने पर भाजपा सांसद वरुण गांधी ने धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि अगर समस्या का समाधान न हुआ तो वह भी ग्रामीणों के साथ धरने पर बैठेंगे। इस संबंध में सांसद वरुण गांधी ने पर्यावरण वन व जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव को पत्र लिखा है।

वरुण गांधी ने पत्र में कहा है कि पूरनपुर के ग्राम चंदिया हजारा के लोगों ने उन्हें पत्र के माध्यम से बताया कि राहुलनगर में शारदा नदी पर चेनेलाइजेशन कर नदी का बहाव पूर्ववत करने का कार्य प्रस्तावित है। वन विभाग ने एनओसी न होने की बात कहते हुए यहां कार्य रुकवा दिया था। कार्यदायी संस्था वाइल्ड लाइफ क्लीयरेंस ने प्रधान मुख्य वन संरक्षक से चेनेलाइजेशन कार्य के लिए एनओसी मांगी थी, जो विभाग ने नहीं दी। ऐसे में कार्य शुरू नहीं हो सका।

ये भी पढ़ें- Sukhjeet Murder: इंग्लैंड में बना रिश्ता, दुबई में साजिश, शाहजहांपुर में कत्ल; लव मैरिज से मर्डर तक पूरी कहानी

 

[ad_2]

Source link