[ad_1]

गांव शेरपुर कला में प्रदर्शन करते लोग । स्रोत – ग्रामीण
पूरनपुर। शेरपुरकलां में मुख्य मार्ग पर नाली निर्माण के लिए ठेकेदार ने नाले की खोदाई कर छोड़ दी है। खोदे गए नाले में पानी भरने से लोगों को आवागमन में असुविधा हो रही है। विरोध में रविवार को एकत्र हुए लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने खोदे गए नाले में सीमेंट का पाइप डाल दिया, ताकि आवागमन में असुविधा न हो।
धनाराघाट को जाने वाली सड़क के दोनों ओर शेरपुरकलां की आबादी है। पानी निकास को पहले से नाला बना था, लेकिन नाला जर्जर होने से पानी निकास की समस्या से लोग जूझ रहे थे। सड़क पर नाला निर्माण को जिला पंचायत से सड़क स्वीकृत हुई। मंगलवार को ठेकेदार ने गांव पहुंचकर जेसीबी से नाले की खोदाई कराई। साथ ही अगले दिन निर्माण कार्य शुरू कराने की जानकारी आसपास के लोगों को दी, लेकिन कई दिन बीतने के बाद भी ठेकेदार और मजदूर नहीं लौटे। उधर, नाले में घरों का गंदा पानी भरने से लोगों को आवागमन में असुविधा होने लगी।
रविवार को एकत्र हुए लोगों ने ठेकेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया और नाला से निकाले गए सीमेंट के पाइपों को फिर नाले में डाल दिया। प्रदर्शन करने वालों में दिलशाद खां, मुन्ना खां, सलमान खां, इसरान खा, अच्छन शाह, अनवर खां, जुनैद खां, सुब्हान, अज़ीज़ आदि थे।
गांव शेरपुर कला में प्रदर्शन करते लोग । स्रोत – ग्रामीण
[ad_2]
Source link