[ad_1]
पूरनपुर। सिक्किम में मंंगलवार को बादल फटने से वहां हुई तबाही में राइस मिलर परिवार के चार लोग वहां फंस गए हैं। हेल्पलाइन पर हुई बातचीत में परिजन को पता चला है कि सभी सुरक्षित हैं। उनकी वापसी एक-दो दिन में संभव है।
राइस मिलर संजीव अग्रवाल, अपनी पत्नी अनीता अग्रवाल, पुत्र डॉ. अनुज अग्रवाल व पुत्री गुडिय़ा अग्रवाल और पंजाब के कुछ अपने परिचितों के साथ 29 सितंबर को सिक्किम घूमने गए थे। उत्तर सिक्किम में मंगलवार को बादल फटने से वहां की संचार सेवा ध्वस्त हो गई है। आने-जाने के रास्ते भी बंद हैं।
पिता लक्ष्मीनरायण अग्रवाल ने बताया कि संजीव एचहिल्स में रुके हुए हैं। हालांकि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। उन्हें छह सितंबर को लौटना था। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन पर उनके गंगटोक के एक होटल में रुके होने और बिजली आपूर्ति ठप होने से उनके मोबाइल काम न करने की जानकारी मिली है। हेल्पलाइन के मुताबिक, आपदा में फंसे लोगों की वापसी एक-दो दिन में शुरू हो जाएगी।
[ad_2]
Source link