[ad_1]
पीलीभीत। शहर के कांशीराम फीडर में फाल्ट आ जाने से वहां के हजारों उपभोक्ताओं के घरों की बिजली गुल हो गई। सूचना के बाद भी बिजली विभाग की टीम घंटों बाद भी फाल्ट सही नहीं कर सकी। इसके अलावा शहर के अन्य स्थानों पर भी बिजली कटौती से उपभोक्ता परेशान होते रहे।
शनिवार की देर रात से पूरे शहर में बिजली कटौती का खेल चलता रहा। इसके चलते शहर के कई मोहल्ले प्रभावित हुए। रविवार की सुबह सात बजे खकरा फीडर में खराबी आ जाने के कारण इस फीडर से जुड़े अशरफ खां, भूरे खां, बेलों वाला चौराहा, कमल्ले चौराहा, जेपी रोड, साहूकारा, तहसील के आस पास, डालचंद, आयुर्वेदिक चौराहा और चंदोई समेत कई मोहल्लों की बिजली दो घंटे से ज्यादा खराब रही। इससे उधर के 3500 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली प्रभावित रही। इसके अलावा खकरा फीडर के ही बैंक ऑफ बड़ौदा एटीएम के आसपास के इलाके में लगभग चार घंटा बिजली नहीं मिल सकी। इससे उपभोक्ताओं को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। जेई जहांगीर आलम ने बताया कि फीडर के इंसुलेटर में दिक्कत आ गई थी। इससे आधा घंटा बिजली प्रभावित रही। इसके बाद बिजली सुचारु कर दी गई।
[ad_2]
Source link