[ad_1]

मोहम्मदाबाद। सेल्समैन से मारपीट कर दबंगों ने 12 हजार रुपये छीन लिए। सेल्समैन ने घटना को वीडियो दिखाकर दबंगों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने मौके पर जांच कर दबंगों की तलाश में दबिश दी।

कोतवाली क्षेत्र के गांव बड़ा कक्षपुरा मदनपुर निवासी कुलदीप एक डिटर्जेंट पाउडर बनाने वाली कंपनी में सेल्समैन का काम करता है। रविवार सुबह कुलदीप रैसेपुर गांव में पाउडर बेचने गया था। गांव के दबंग चार लोगों ने कुलदीप को रोक कर गाली-गलौज की। विरोध करने पर दबंगों ने लात-घूंसों व लाठी डंडों से हमला कर उसको घायल कर दिया। उसकी जेब से 12 हजार रुपये निकाल लिए। किसी ने मारपीट का वीडियो भी बना लिया था।

कुलदीप ने कोतवाली में दबंगों के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट का वीडियो भी पुलिस को दिखाया। दरोगा अवधेश अवस्थी ने घटनास्थल पर जांच कर आरोपियों की तलाश में दबिश मारी, लेकिन वह घरों में नहीं मिले। दरोगा अवधेश ने बताया कि मारपीट कर बात सही है। रुपये छीनने का मामला सही नहीं पाया गया। (संवाद)

[ad_2]

Source link