[ad_1]

फर्रुखाबाद। मिशन इंद्रधनुष अभियान के तीसरे चरण का सोमवार को शुभारंभ किया गया। जनपद में पहले दिन चार एएनएम गायब रहीं। वहीं, सिविल लाइन बरगदियाघाट में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की सर्वे रिपोर्ट ही फर्जी पाई गई है।

फतेहगढ़ क्षेत्र के गांव महरूपुर सहजू में सीएमओ डॉ.अवनींद्र कुमार व एसीएमओ डाॅ.सर्वेश यादव ने मिशन इंद्रधनुष अभियान का शुभारंभ किया। एएनएम अर्चना सक्सेना व गांव बुढ़नामऊ की सीएचओ शालिनी ने लाभार्थियों का टीकाकरण कराया। लोगों को टीका लगवाने के फायदे भी बताए गए।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डॉ.सर्वेश यादव ने बताया कि अभियान के पहले दिन निरीक्षण के दौरान कायमगंज क्षेत्र के गांव खेतलपुर सौरिया में एएनएम रिचा, राजेपुर में संघमित्रा, कमालगंज के गांव बहोरना में मालती व नरायनपुर गढि़या में एएनएम मौके पर नहीं मिलीं। सिविल लाइन बरगदिया घाट पर लगे सत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने पांच बच्चों को टीका लगवाने की सूचना दी थी। एएनएम के पहुंचने पर वहां 15 बच्चे मिले। सभी को टीके लगाए गए। (संवाद)

[ad_2]

Source link