[ad_1]

फर्रुखाबाद। तीन घरों में तीन लाख के जेवर व नकदी चोरी के मामले में पुलिस ने पांच दिन बाद मुकदमा दर्ज कर लिया। कर्नलगंज क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से इलाके के लोग दहशत में हैं। वहीं, पुलिस बेहतर कानून व्यवस्था का दावा कर रही है।

फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के नेकपुर केशव नगर निवासी कौशिक कुमार सेना में जवान हैं। उनकी पत्नी अंजली बच्चों के साथ किराये के मकान में रहती हैं। तीन अक्तूबर की रात घर में घुसे चोर एक बैग चोरी कर ले गए। बैग में एक सोने की चेन, दो अंगूठी व कीमती चश्मे रखे थे। चोराें ने इसके बाद रेनू कटियार व वकील श्रीकिशोर मिश्रा के घर से भी नकदी व जेवरात चोरी कर लिए थे। तीनों घरों से लगभग तीन लाख के जेवर व नकदी चोरी हुए थे। सूचना पर कोतवाल ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की थी। पुलिस ने पांच दिन बाद रविवार को अंजली की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। कर्नलगंज चौकी क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाएं हो रही हैं। इसके कारण मोहल्लों के लोगों में रोष व्याप्त है। स्थानीय लोग पुलिस की हीलाहवाली के चलते वारदात होने का आरोप लगा रहे हैं। कोतवाल सचिन कुमार सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर चोरी की घटनाओं के खुलासे का प्रयास किया जा रहा है।

चौकी क्षेत्र में लग रही जुए की फड़

कर्नलगंज चौकी क्षेत्र में कई स्थानों पर धड़ल्ले से जुए की फड़ लग रही है। जानकारी होने के बाद भी पुलिस मिलने वाले सुविधा शुल्क की वजह से कार्रवाई करने से कतरा रही है। ऐसे में जुआरियों का मनोबल बड़ा हुआ है।

[ad_2]

Source link