62000 कृषक पीएम किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त से हो सकते वंचित।
पीलीभीत:जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की ई-केवाईसी से सम्बन्धित समीक्षा बैठक कलेक्टेªट कार्यालय कक्ष में सम्पन्न हुई। बैठक के दौरान उप कृषि निदेशक द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में 315318 कृषकों को पीएम किसान निधि का लाभ प्राप्त हो रहा है। शासन द्वारा पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 15वीं किस्त के लिए ईकेवाईसी को अनिवार्य कर दिया गया है। अभी भी जनपद में 62000 कृषक ऐसे हैं जिनकी ईकेवाईसी अपडेट नहीं हुई है। वर्तमान में पीएम किसान लाभार्थी संतृप्तीकरण अभियान के अन्तर्गत विकासखण्ड स्तरीय कृषि बीज भण्डार पर शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। प्रायः देखा जा रहा है कि अभी भी कई कृषक ईकेवाईसी कराने के प्रति उदासीन है। ऐसे कृषक जिनकी ईकेवाईसी अपडेट नहीं है वे शासन की इस महत्वपूर्ण पीएम किसान योजना के लाभ से वंचित हो सकते है। सभी कृषक भाईयों से अपील है कि जिनके पीएम किसान स्टेटस में ईकेवाईसी छव् प्रदर्शित हो रहा है ऐसे कृषक तत्काल अपनी ईकेवाइसी अपडेट करा लंे। ऐसे कृषक शिविर में उपस्थित होकर या फिर अपने नजदीकी जनसेवा केन्द्र पर उपस्थित होकर अपना आधार कार्ड प्रस्तुत कर ईकेवाईसी अपडेट करा सकते है। शासन द्वारा वर्तमान में ईकेवाईसी हेतु एक नई सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है। जिनके अन्तर्गत कृषक अपने स्मार्ट फोन के माध्यम से प्ले स्टोर में जाकर पीएम किसान एप डाउनलोड कर अपने आधार नम्बर के द्वारा अपनी फेसियल ईकेवाईसी कर सकते है। प्ले स्टर से आॅनलाइन पीएम किसान जीओआई मोबाइल ऐप डाउनलोड करना होगा। भाषा का चयन कर लाॅगिन पर क्लिक कर, लाॅगिन टाइप लिखकर आएगा। यहां पर रजिस्टेशन नम्बर/आधार नम्बर/मोबाइल नम्बर का आॅप्शन आएगा। इसमें से किसी एक को इंटर करेंगे। आपके मोबाइल पर ओटीपी जायेगा। इस ओटीपी को इंटर करें, इसके बाद 6 डिजिट का एमपिन क्रिएट करने के लिए आएगा। इसके बाद फेसियल आॅथेंटीकेशन आएगा, अपना फोटो क्लिक करें और एमपिन पुनः इण्टर करें, सक्सेफुल ईकेवाइसी लिखकर स्क्रीन पर आएगा, आपका ईकेवाईसी अपडेट हो गया है। इस प्रक्रिया के दौरान कृषक अपना ईकेवाईसी करने के साथ साथ अपने मोबाइल के माध्यम से 10 अन्य कृषक भाईयों की भी ईकेवाईसी अपडेट कर सकते है।
उन्होंने बताया कि अवशेष ई-केवाईसी विकासखण्ड अमरिया में 6160, मरौरी में 6357, ललौरीखेड़ा में 4589, बरखेड़ा 4634, बीसलपुर में 4613, बिलसंडा में 5389 व पूरनपुर 14884, अवशेष आधार सीडिंग अमरिया में 2090, मरौरी में 2756, ललौरीखेडा 2467, बरखेडा में 1380, बीसलपुर में 1443, बिलसंडा में 1572, पूरनपुर में 3946 एवं तहसील स्तर पर लैंड सीडिंग अमरिया में 2427, बीसलपुर में 11610, पीलीभीत में 4353, कलीनगर में 2670 व पूरनपुर मंे 5394 अवशेष है। जिलाधिकारी ने अवशेष ई-केवाईसी व आधार सीडिंग के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, एलडीएम, डीसी मनरेगा, कृषि अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।