[ad_1]

relative took away the student by coaxing her in Pilibhit

सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : सोशल मीडिया

विस्तार


पीलीभीत के सुनगढ़ी थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली छात्रा 21 सितंबर से लापता है। वह स्कूल जाने के बात कहकर घर से गई। उसकी मां का आरोप है कि रिश्ते का मामा बहला फुसलाकर छात्रा को भगा ले गया है। पुलिस ने मां की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

सुनगढ़ी क्षेत्र के गांव की रहने वाली महिला ने बताया कि उसकी पुत्री शहर के एक स्कूल में पढ़ती है। 21 सितंबर को बेटी सुबह आठ बजे घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी। इसके बाद देर शाम तक जब वह घर वापस नहीं आई, तो उसकी तलाश शुरू की। काफी प्रयास करने के बाद भी उसकी बेटी का कोई पता नहीं चल सका। 

शाहजहांपुर जिले का रहने वाला है आरोपी 

बाद में जानकारी मिली कि शाहजहांपुर के थाना निगोही क्षेत्र के गांव खेड़ा संडा निवासी रामभजन का पुत्र रामलखन उसकी बेटी को बहला फुसलाकर ले गया है। जानकारी मिलने के बाद उक्त लोगों से लड़की वापस भेजने की बात कही गई, तो रामभजन व उसकी पत्नी जशोदा देवी ने लड़की को भेजने से मना कर दिया। 

इसके बाद महिला ने मामले की तहरीर थाना सुनगढ़ी पुलिस को दी। पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर पिता-पुत्र और मां के खिलाफ छात्रा को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

[ad_2]

Source link