[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत

Updated Sun, 08 Oct 2023 12:08 AM IST

पीलीभीत। हॉकी, फुटबाल, बैडमिंटन, ताइक्वांडों, वेटलिफ्टिंग, तैराकी आदि खेलों में नेशनल और स्टेट लेवल पर खेलने वाले जनपद के 20 खिलाड़ियों को पुरस्कार दिए जाएंगे। डीएम की ओर से नामित जिलास्तरीय कमेटी ने इन खिलाड़ियों का चयनित किया है। पुरस्कार के रूप में प्रत्येक खिलाड़ी को 10 हजार रुपये कीमत की खेल किट दी जाएगी।

खेलों को बढ़ावा देने के लिए खेल विभाग समय-समय पर पुरस्कार सहित अन्य गतिविधियां कराता रहता है। इसी क्रम में खेल विभाग की ओर से जिले के 20 खिलाड़ियों को पुरस्कृत करने का फैसला किया गया है। प्रत्येक खिलाड़ी को खेल विभाग की ओर से 10 हजार रुपये की खेल किट दी जाएगी। जिला क्रीडाधिकारी राजकुमार ने बताया कि पूर्व में ऐसे खिलाड़ियों से आवेदन मांगे गए थे। 50 से अधिक आवेदनों में से 20 खिलाड़ियों का पुरस्कार के लिए चयन किया गया है।

[ad_2]

Source link