[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत

Updated Sun, 08 Oct 2023 12:17 AM IST

बरखेड़ा। कस्बे के एक युवक पर जानलेवा हमला करने के मामले में पूर्व चेयरमैन और उनके तीन पुत्रों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूर्व चेयरमैन जमीन का सौदा किसी और को कर देने से युवक से रंजिश मान रहे थे। इसी को लेकर उस पर हमला किया गया।

कस्बे के वार्ड नंबर छह के रहने वाले रजा का कहना है कि उन्होंने बीसलपुर के राजीव शर्मा की जमीन का सौदा बरखेड़ा के ही मोहम्मद अहमद को करा दिया था। इसी बात को लेकर पूर्व चेयरमैन जमील अहमद उनसे रंजिश मानने लगे। छह अक्तूबर को उनकी गैर मौजूदगी में पूर्व चेयरमैन ने घर आकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी दी। इसका किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

रजा का कहना है कि करीब आधे घंटे के बाद जब वह अपने घर जा रहे थे, तभी ब्लॉक चौराहे पर चेयरमैन जमील अहमद, उसके पुत्र अकील अहमद, सलीम व सद्दाम ने घेर लिया और जानलेवा हमला कर दिया। वह जैसे-तैसे जान बचाकर वहां से भागे। रजा ने मामले की तहरीर थाना पुलिस को दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पूर्व चेयरमैन व उसके तीनों पुत्राें के खिलाफ जानलेवा हमला व जान से मारने की धमकी की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[ad_2]

Source link