[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत

Updated Sun, 08 Oct 2023 12:07 AM IST

Construction of Panchayat building and cremation ground should be completed by 31st.

निर्माणधीन पंचायत घर का निरीक्षण करते डीपीआरओ । स्रोत – पंचायत विभाग

पीलीभीत। जिला पंचायतराज अधिकारी (डीपीआरओ) सतीश कुमार ने शनिवार को गांव पहाड़गंज और सुजनी में विकास कार्यों का निरीक्षण किया। पंचायत भवन और अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण अधूरा पाए जाने पर नाराजगी जताते हुए 31 अक्तूबर तक पूरा कराने के निर्देश दिए।

गांव पहाड़गंज में कूड़ा संग्रह केंद्र के निर्माण में अव्वल के बजाय दोयम ईंटों का प्रयोग होते देख ग्राम प्रधान एवं सचिव से नाराजगी जताई। उन्हें निर्देश दिए कि तत्काल दोयम दर्जें की ईंटों को हटाकर अव्वल ईंटों से ही निर्माण कराया जाए। गांव में सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक नहीं पाई गई। ग्राम पंचायत सुजनी में निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल का निर्माण कार्य संतोषजनक न मिलने पर ग्राम प्रधान एवं सचिव को काम में तेजी लाने के निर्देश दिए।

[ad_2]

Source link