[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, पीलीभीत

Updated Sun, 08 Oct 2023 12:11 AM IST

Angoori Devi and Chironjilal's students won in Kho-Kho

चिरौंजीलाल वीरेंद्रपाल सरस्वती इंटर कॉलेज में जनपदीय खो खो प्रतियोगिता में खेलते ​खिलाड़ी ।

पीलीभीत। चिरौंजी लाल वीरेंद्र पाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर काॅलेज में जनपद स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता हुई। इसमें बालिका वर्ग में अंगूरी देवी और जूनियर व सीनियर बालक वर्ग में चिरौंजीलाल स्कूल ने पहला स्थान पाया। टीमें अब बरेली में होने वाली मंडलीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी।

जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अंडर-14 में पांच विद्यालयों ने दोनों वर्ग (बालक/बालिका) एवं अंडर-19 में तीन विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। सीनियर बालिका वर्ग में अंगूरी देवी बालिका इंटर कॉलेज की टीम ने प्रथम और मिलेनियम वर्ल्ड स्कूल पूरनपुर ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। जूनियर एवं सीनियर वर्ग (बालक) में चिरौंजी लाल स्कूल प्रथम रहा। विद्यालय के प्रधानाचार्य चंद्रभान शर्मा ने बताया कि चयनित खिलाड़ी मंडलीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने के लिए 12 अक्तूबर को बरेली जाएंगे। मैच रैफरी के रूप में रवि, प्रशांत, विभा पांडेय, विजय लक्ष्मी, अनीता तिवारी ने योगदान दिया।। विद्यालयों के टीम मैनेजर मनीष कुमार, अजय प्रकाश गौतम, हरिद्वारी लाल मौजूद रहे।

[ad_2]

Source link