[ad_1]
फर्रुखाबाद। मऊदरवाजा एसओ पर पांच लाख रुपये लेकर हत्या व गर्भपात की धारा हटाने का आरोप लगाकर ग्रामीण ने एडीजी से शिकायत की। एडीजी ने पूरे मामले में एएसपी को जांच करने के आदेश दिए हैं।
जनपद हरदोई थाना अरवल गांव खैरूद्दीनपुर राजा साहब निवासी महेंद्र ने एडीजी आलोक सिंह को प्रार्थना पत्र दिया। इसमें बताया कि मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव चमन नगरिया निवासी मोहन से सात वर्ष पहले बेटी प्रीति की शादी की थी। उसके दो बच्चे है। वह तीसरी बार गर्भवती हुई। ससुरालीजन दहेज की मांग कर उसको प्रताड़ित करते थे। मांग नहीं पूरी होने पर ससुरालीजनों ने प्रीती को गर्भपात की अधिक गोलियां खिला दीं। इसके कारण वह बीमार हो गई। 24 जुलाई को ससुरालीजनाें ने फंदे पर लटकाकर प्रीति की हत्या कर दी। एसपी विकास कुमार के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। मऊदरवाजा एसओ के हमराह ने समझौता करने का दबाव बनाया। महेंद्र ने इन्कार कर दिया। गवाहों के बयान दर्ज करवाए। उसके बाद भी एसओ ने पांच लाख रुपये लेकर मुकदमे से हत्या व गर्भपात की धारा हटाकर पति का आत्महत्या के लिए उकसाने की धारा में चालान कर दिया। एसओ से बात करने गया तो उन्होंने भगा दिया। एडीजी ने एएसपी डॉ. संजय कुमार को पूरे प्रकरण की जांच के आदेश दिए हैं।
[ad_2]
Source link