[ad_1]

कायमगंज। दिल्ली से आ रही रोडवेज बस में जहर खुरानी गिरोह के सदस्यों ने दो यात्रियों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। बस के चालक व परिचालक ने उन्हें सीएचसी में भर्ती कराया।

दिल्ली से आ रही रोडवेज बस में यात्रा के दौरान जहरखुरानी गिरोह ने दो युवकों को निशाना बना लिया। गिरोह के सदस्यों ने उन्हें कोई नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर सारा सामान लूट लिया। कायमगंज बस स्टैंड पर जब बस रुकी तो चालक व परिचालक ने दोनों यात्रियों को बेहोश हालत में देखा। उन्हें सीएचसी ले जाकर भर्ती करा दिया। दिन भर दोनों युवकों को होश नहीं आया। एक युवक की जेब में आधार कार्ड मिला है। इससे उसकी विजेंदर पुत्र बालकराम निवासी कटरा जनपद शाहजहांपुर के रूप में शिनाख्त हुई। उसे होश आया। उसने बताया कि वह दिल्ली में शटरिंग का काम करता है। उसके 3500 रुपये, कपड़ों का बैग व मोबाइल लूट लिया गया। जहरखुरानों ने उसे एक होटल पर कोल्ड ड्रिंक पिलाई थी। दूसरे युवक की काफी देर तक शिनाख्त नहीं हो सकी। जानकारी पर गांव रजलामई निवासी शमसुद्दीन अस्पताल पहुंचे। उन्होंने बताया युवक उनका रिश्तेदार है। उसका नाम आरिफ है। वह दिल्ली में बेकरी पर काम करता है। गिरोह ने उससे क्या लूटा है, यह जानकारी नहीं है। चिकित्साधीक्षक डॉ विपिन कुमार ने कोतवाली में मेमो भेजकर सूचना दी। दोनों युवकों का इलाज जारी है।

[ad_2]

Source link