[ad_1]
कमालगंज। भाजपा नेता के गोदाम पर जुआ खेलने के दौरान जीते हुए रुपये छीन लेने को लेकर मारपीट हो गई। इसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने पांच युवकों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।
कस्बा के मोहल्ला जवाहर नगर निवासी आकाश ने मोहल्ला आजाद नगर निवासी आकाश गुप्ता उर्फ भटूरे, हिमांशु गुप्ता, चेतन गुप्ता, सुभाष नगर निवासी सोम राजपूत व कस्बा निवासी छंगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कहा कि शनिवार शाम करीब तीन बजे वह कुछ लोगों के साथ गौरव गुप्ता उर्फ सनी के गोदाम पर ताश खेल रहा था। ताश खेलने को लेकर आरोपी गाली-गलौज करने लगे। उसने विरोध किया तो सभी एक राय होकर मारपीट करने लगे। हिमांशु ने अपने हाथ में पहने हुए लोहे के कड़े से सिर पर वार कर दिया। इससे वह बेहोश हो गया। जब उसकी आंख खुली तो वह अस्पताल में था। मारपीट में सिर में छह टांके आए हैं। आकाश ने बताया कि आरोपियों ने मारपीट कर 55 हजार रुपये छीन लिए। विरोध करने पर मारपीट की। (संवाद)
[ad_2]
Source link