[ad_1]
शमसाबाद। क्षेत्र के गांव अहमदगंज में पिछले कई दिनों से बुखार फैला है। अब डेंगू ने भी पांव पसार दिए हैं। पीड़ित निजी अस्पतालों में भर्ती हैं या फिर झोलाछाप से इलाज करा रहे हैं। मलेरिया विभाग ने अभी तक गांव में न तो लार्वा नष्ट कराया और न ही छिड़काव कराया।
गांव अहमदगंज में इन दिनों हर घर में बुखार के मरीज हैं। 50 से अधिक लोग बुखार की चपेट में हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने चार दिन पहले गांव जाकर दवाई का वितरण किया था। इसके बाद कोई स्वास्थ्य कर्मी नहीं पहुंचा। इस कारण गांव के लोग झोलाछाप से इलाज कराने को मजबूर हैं। बुखार से पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गीता शहर के एक नर्सिंग होम में भर्ती हैं। जांच में उन्हें डेंगू बताया गया है। फिलहाल इलाज चल रहा है।
सूर्यांश व अरविंद भी बुखार से पीड़ित हैं। इसके अलावा रुचि पत्नी मनोज, आदित्य, रमन, दीक्षा, अंजू आदि बुखार की चपेट में हैं। कोई झोलाछाप से इलाज करा रहा है तो कोई निजी अस्पताल में भर्ती है। हालात यह हैं कि बुखार में जहां मरीजों प्लेटलेट्स कम होते हैं, वहीं सीएचसी में सीबीसी जांच ठप है। सीएचसी प्रभारी डॉ.सरवर इकबाल ने बताया कि सोमवार को गांव में टीम भेजकर मरीजों की जांच व दवा वितरण कराई जाएगी।
[ad_2]
Source link