[ad_1]

Air moved from poor category to moderate category in Delhi

दिल्ली सहित एनसीआर में वायु प्रदूषण
– फोटो : ANI

विस्तार


राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का पहला चरण लागू होने के तीन दिन बाद हवा खराब श्रेणी से निकलकर मध्य श्रेणी में पहुंच गई है। रविवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 164 दर्ज किया गया, जोकि मध्यम श्रेणी है। वहीं, शनिवार के मुकाबले एक दिन में 52 सूचकांक गिरावट दर्ज की गई है। एनसीआर में ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद व गुरुग्राम के बाद दिल्ली की हवा सबसे प्रदूषित रही। इसके साथ ही दिल्ली के पांच इलाकों में हवा अब भी खराब श्रेणी में बनी हुई है।  इसमें शादीपुर में एक्यूआई 260, मुंडका में 252, वजीरपुर में 241, बवाना में 226 व रोहिणी में 205 दर्ज किया गया। मौसम विशेषज्ञों के अनुसार मंगलवार तक वायु गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में रहने का अनुमान है। हालांकि बुधवार से फिर दोबारा हवा की खराब श्रेणी में पहुंच सकती है।

दिल्ली का एक्यूआई मध्यम श्रेणी में पहुंचने की वजह मौसम विशेषज्ञ ग्रेप के लागू किए नियम और हवा की दिशा बदलने को बताया। भारतीय उष्णदेशीय मौसम विज्ञान संस्थान (आईआईटीएम) के अनुसार रविवार को हवा की दिशा उत्तर-पश्चिम रही। वहीं, हवा 8 से 16 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली। वहीं, सोमवार दक्षिण-पश्चिम की ओर से हवा चलने का अनुमान है। इस दौरान हवा की गति 8 से 12 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक रविवार को पांच इलाकों में हवा खराब श्रेणी में पहुंच दर्ज की गई। वहीं, एनसीआर में ग्रेटर नोएडा सबसे प्रदूषित रहा, यहां एक्यूआई 249 दर्ज किया गया। यह खराब श्रेणी में है। इसके बाद गुरुग्राम 171, फरीदाबाद 171, गाजियाबाद 154 व नोएडा में एक्यूआई 147 दर्ज किया गया।

[ad_2]

Source link