कमालगंज। रसोई में खाना बनाते समय गैस सिलिंडर में अचानक आग लग गई। आग से घर में रखा गृहस्थी का सामान जल गया। फायर ब्रिगेड ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।

थाना क्षेत्र के गांव नगला खेमरैंगाई निवासी रामतीर्थ घर के पास खोखा में परचून की दुकान रखे हैं। सोमवार शाम करीब साढ़े 6 बजे वह याकूतगंज स्थित बाजार से सब्जी लेने गया था। घर पर मौजूद पत्नी मोरकली, पुत्र राहुल व शिवम थे। मोरकली रसोई में खाना बना रही थीं। उसी दौरान अचानक आग लग गई। आग को देख महिला व उसके बच्चे घर से भाग गए। चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। सूचना मिलते ही रामतीर्थ भी मौके पर पहुंच गए। ग्रामीण जैनुल ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड की टीम व लेखपाल को दी। करीब पौने घंटे बाद पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पानी डालकर आग पर काबू पाया। लेखपाल अविनाश मिश्रा ने नुकसान का जायजा लिया।

रामतीर्थ ने बताया कि गैस सिलेंडर से लगी आग छप्पर में पहुंच गई। इससे घर में रखा गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।



Source link

Verified by MonsterInsights