फर्रुखाबाद। दहेज में बाइक व एक लाख रुपये की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने महिला का जबरन गर्भपात करा दिया। पुलिस ने एसपी के आदेश पर पति सहित छह लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कर लिया।
कादरीगेट थाना क्षेत्र के गांव अमेठी जदीद निवासी ममता ने राजेपुर थाना क्षेत्र के गांव चाचूपुर निवासी पति मोनू, सास किशोरी, जेठ रविंद्र, जेठानी अनीता, ननद मिथलेश, नंदोई रामनिवास के खिलाफ एसपी विकास कुमार के आदेश पर महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया। इसमें बताया कि 25 नवंबर 2022 को उसकी शादी मोनू के साथ हुई थी। विवाह के कुछ माह बाद ही पति सहित ससुरालीजन दहेज में एक लाख रुपये व बाइक की मांग कर उसको प्रताड़ित करने लगे।
ममता तीन माह की गर्भवती हो गई। 13 अगस्त को पति सहित ससुरालीजनों ने उसके हाथ-पैर पकड़कर गर्भपात की दवा खिला दी। इससे उसकी हालत खराब हो गई। 14 अगस्त को ससुरालीजन उसको गंभीर हालत में मायके में दरवाजे पर छोड़कर चले गए। पिता ने लोहिया अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने रिपोर्ट दर्ज करवाने के बाद इलाज करने की बात कही।
ममता राजेपुर व कादरीगेट थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिए चक्कर काटती रही। लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की। महिला एसओ ललिता मेहता ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।