*उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन ने मनाई विश्वकर्मा जयंती*
*पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को न्याय दिलाने के लिए हुआ हवन*
लखनऊ 17 सितंबर 2023 को उत्तर प्रदेश टिम्बर एसोसिएशन के प्रदेश कार्यालय ऐशबाग में बड़े धूम धाम के साथ विश्वकर्मा जयंती मनाई गई। प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी ने सभी देशवासियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि आज संगठन द्वारा प्रदेश के सभी जिलों में बाबा विश्वकर्मा जी की जयंती के अवसर पर हवन पूजन कर बाबा से पुश्तैनी टिम्बर व्यापारियों को न्याय दिलवाने हेतु प्रार्थना की गई। श्री त्रिवेदी ने कहा कि आज मेरठ,अमरोह, अयोध्या,हरदोई,उन्नाव,सुल्तानपुर,अंबेडकर नगर,मुरादाबाद,बिजनौर सहित तमाम जिलों के सभी धर्मो के पदाधिकारीगण एकत्र हो कर अपने यहां बाबा विश्वकर्मा जी की जयंती पर हवन के साथ साथ फल मिठाई बाट कर जनकल्याण की प्रार्थना के साथ साथ पुश्तैनी टिंबर व्यापारियों को लाइसेंस दिए जाने हेतु माननीय मुख्यमंत्री जी से मांग की।प्रदेश कार्यालय में इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष मोहनीश त्रिवेदी के साथ संरक्षक अख्तर खान, विधिक सलाहकार आशीष त्रिवेदी,सौरभ गुप्ता, पवन प्रजापति, प्रखर श्रीवास्तव, एजाज खान,धर्मेंद्र सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।