यज्ञ पूजन करके मनाया प्रधानमंत्री मोदी का जन्मदिन
प्रधानमंत्री के चित्र पर तिलक कर बांटी मिठाई
फोटो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष मिशन मोदी अगेन पीएम युवा मोर्चा द्वारा उनकी लंबी आयु की कामना करते हुए यज्ञ का आयोजन किया गया इस अवसर पर उनके चित्र पर तिलक लगाकर मिष्ठान वितरण किया गया।
रविवार सुबह कार्यकर्ता चावला चौराहा स्थित पाकड़ नाथ मंदिर में एकत्र हुए और भगवान भोलेनाथ के समक्ष यज्ञ किया। नगर पालिका अध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल ने यज्ञ में पूर्णाहुति दी। मंदिर के बाहर प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर लगाई गई थी, जिस पर सभी ने तिलक किया और मिष्ठान वितरण किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री संजीव मोहन अग्रवाल, मिशन मोदी अगेन पीएम युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष त्रिभुवन शर्मा, जिला महामंत्री संजीव सक्सेना पापे, पवन जैसवार, जिला मंत्री शंकर राठौर, सभासद साकेत सक्सेना, नगर अध्यक्ष प्रशांत कुमार जैसवार, नगर सोशल मीडिया प्रभारी मेघा अग्रवाल, नगर उपाध्यक्ष हर्षल सिंह, नगर महामंत्री सूरज, यशित सिंह, आशीष दीक्षित, आदर्श वर्मा, लवित सोहल, हरनीत सिंह सहित काफी संख्या में पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।