कंपिल। कायमगंज ब्लाॅक क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर में डीपीआरओ जांच करने पहुंचे। लाभार्थियों ने प्रधान व सचिव पर वसूली करने के आरोप लगाए। विकास कार्यों में भी अनियमितता मिली। प्रधान के परिजनों के खाते में धनराशि ट्रांसफर करने की भी पुष्टि हुई है।

क्षेत्र के गांव कमरुद्दीन नगर निवासी ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से शिकायत कर ग्राम पंचायत में विकास कार्यों में सरकारी धन के दुरुपयोग की शिकायत की थी। इस पर डीपीआरओ राजेश चौरसिया जांच करने गांव पहुंचे। उन्होंने प्राइमरी पाठशाला में बैठकर शिकायतकर्ताओं व लाभार्थियों को बुलाया। गांव की मीरा देवी ने प्रधान पर आवास के नाम पर 20 हजार रुपये लेने का आरोप लगाया।

शिवकुमार ने शिकायत की। कहा कि उनके भाई से आवास के नाम पर फोन-पे से आठ हजार और 12 हजार रुपये लिए गए। प्रधान द्वारा रुपये मांगने की ऑडियो भी सुनाई। गांव के राजेश ने शिकायत की कि प्रधान पंचायत घर का सामान कंप्यूटर आदि घर पर रखते हैं। पंचायत सहायक श्रीकृष्ण ने बताया कि पंचायत घर में बाढ़ का पानी भरा है।

डीपीआरओ राजेश चौरसिया ने बताया कि कुछ ग्रामीणों ने आवास व शौचालय निर्माण में वसूली करने के बयान दर्ज कराए हैं। प्रधान ने सरकारी धन से अपने घर के आसपास इंटरलॉकिंग भी कराई है। जो गलत है। प्रधान के रिश्तेदारों के खाते में ग्राम निधि से धनराशि ट्रांसफर किए जाने की भी पुष्टि हुई। वह जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपेंगे।



Source link

Verified by MonsterInsights