फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी के आदेश के बावजूद शनिवार को विजिलेंस टीम ने बिना प्रशासनिक अधिकारी व एसडीओ के चेकिंग अभियान चलाया। बिजली चोरी के कई बड़े मामले पकड़े गए। फिलहाल उपभोक्ता सेटिंग के प्रयास में जुटे रहे।

शहर के बिजली उपकेंद्र पांचाल घाट के अवर अभियंता जावेद अहमद खान ने विजिलेंस टीम के उपनिरीक्षक जयवीर सिंह, सिपाही कैलाश बाबू आदि के साथ चेकिंग अभियान चलाया। मसेनी, दीनदयाल बाग, एसआर कोल्ड रोड के अलावा दूसरे जेई के क्षेत्र नेकपुर गुमटी के पास चेकिंग कर कई बिजली चोरी के मामले पकड़े।

इसके बाद उपभोक्ता विजिलेंस टीम से संपर्क करने के लिए देर रात डिवीजन कार्यालय भोलेपुर में दौड़ लगाते रहे। जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने आदेश दिए थे, कि विजिलेंस टीम के चेकिंग अभियान के दौरान कोई प्रशासनिक अधिकारी भी साथ में लिया जाए, लेकिन उस आदेश का भी पालन नहीं किया गया।

अवर अभियंता जावेद अहमद खान ने बताया कि एसडीओ के नेतृत्व में चेकिंग कर अमेठी कोहना, दीनदयाल बाग व नेकपुर में बिजली चोरी के पांच मामले पकड़े गए। उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। एसडीओ रवि पांडेय ने बताया कि वह चेकिंग में नहीं गए थे। अवर अभियंता ने विजिलेंस टीम के साथ चेकिंग अभियान चलाया।



Source link

Verified by MonsterInsights