कमालगंज। सीएचसी में लगे आयुष्मान मेले का निरीक्षण करने पहुंचे जिलाधिकारी को सात स्वास्थ्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले। उन्होंने अस्पताल में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिए। लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया। मेले में आए मरीजों की जानकारी ली।

जिलाधिकारी संजय कुमार रविवार दोपहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे। डीएम को देख कर्मचारी व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गए। डीएम ने रविवार से शुरू हुए आयुष्मान मेले का निरीक्षण कर आए हुए मरीजों के बारे में जानकारी ली। बताया गया ओपीडी में 43 मरीजों ने दवा ली। इन दिनों अस्पताल में बुखार के मरीज अधिक आ रहे हैं। डीएम ने कहा कि जिनका सूची में नाम हैं, उनको आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए जागरूक करें। इसके बाद उन्होंने लेबर रूम का निरीक्षण किया। यहां भर्ती मरीजों से जानकारी ली। उन्होंने अस्पताल परिसर में साफ सफाई रखने के लिए निर्देश दिए। उपस्थित रजिस्टर देखा तो सात स्वास्थ्य कर्मचारी गैरहाजिर मिले।

बीएचडब्लू मनोज कुमार, सुधीर कुमार, एचएस सुधाकर, बीपीएम ज्योति, डेंटल हाइजिनिस्ट सतेंद्र यादव, डेंटल चिकित्सक तनुज अरोड़ा, एचआईवी काउंसलर प्रीति अनुपस्थित मिले। उन्होंने अनुपस्थित मिले कर्मचारियों से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश दिए। डॉ. मान सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा आयुष्मान मेला आयोजित किया गया है, जो कि दो अक्तूबर तक चलेगा। रविवार को अवकाश के दिन भी अस्पताल खोल कर मरीज देखे जाएंगे। फार्मासिस्ट पवन कुमार, सुभाष चंद्र, एलटी राजीव कटियार आदि मौजूद रहे।



Source link

Verified by MonsterInsights