फर्रुखाबाद। जनपद में रविवार को सीएचसी, पीएचसी हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर लगे स्वास्थ्य मेलों में बिना जांच के ही मरीजों को आयुष्मान भव का आशीर्वाद दिया गया। सीएचसी में सीबीसी जांच नहीं हो सकी, जबकि अधिकांश पीएचसी फार्मासिस्टों के भरोसे रहीं और एलटी न होने से जांच ठप रही।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़ा के रूप में मनाया जा रहा है। इसके तहत आयुष्मान भव अभियान शुरू किया गया। सीएचसी, पीएचसी व हेल्थ वेलनेस सेंटरों में स्वास्थ्य मेला लगा। इसमें सभी प्रकार की जांच व बेहतर उपचार करने के आदेश हैं। नगरीय पीएचसी नवदिया में सभासद अनिल तिवारी ने फीता काटकर आयुष्मान भव कार्यक्रम का शुभारंभ किया। यहां डॉ.सचिन कटियार ने मरीज देखे। एलटी की तैनाती न होने से कोई जांच नहीं हो सकी। एक महिला अंतरा इंजेक्शन लगवाने पहुंची तो बताया गया स्टाफ नर्स नहीं है। यहां फार्मासिस्ट तैनात न होने से सहायक स्टाफ अलोक सिंह व अमित कुमार ने मरीजों को दवाई दी।
पीएचसी रमन्ना गुलजार बाग में डॉक्टर न होने से फार्मासिस्ट अरविंद यादव ने 119 मरीज देखकर दवा दी। एलटी न होने से किसी मरीज की जांच नहीं हो सकी। सीएचसी बरौन में कुल 39 मरीज पहुंचे, इनमें 20 मरीज बुखार के थे। रीजेंट न होने से किसी मरीज की सीबीसी नहीं हो सकी। सीएचसी मोहम्मदाबाद में प्रभारी डॉ.गौरव यादव ने पूरे स्टाफ के साथ मौजूद रहकर मरीज देखे। रीजेंट न होने से बुखार के मरीजों की सीबीसी जांच नहीं हो सकी।