सूची में डीयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी व पूर्व विधायक व एडवोकेट शामिल

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। प्रदेश कांग्रेस ने डूसू चुनाव में एनएसयूआई को जिताने के लिए पूरी ताकत लगाने का निर्णय लिया है। उसने एनएसयूआई उम्मीदवारों के समर्थन में सभाओं को संबोधित करने के लिए 26 प्रचारकों की सूची जारी की है, इस सूची में दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष, पदाधिकारी व पूर्व विधायक व एडवोकेट शामिल हैं।

प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली ने 26 प्रचारकों की सूची जारी करते हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह एनएसयूआई उम्मीदवारों के पक्ष में अपने-अपने क्षेत्रों में घर-घर जाकर दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों से संपर्क करें। इसके अलावा उन्होंने सभी जिलाें व ब्लाकों में छात्रसंघ चुनावों को लेकर बैठकें आयोजित करने का सिलसिला तेज करने के निर्देश दिए।

प्रदेश कांग्रेस के 26 नेताओं की सूची में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौ. अनिल कुमार, कांग्रेस कार्यसमिति की सदस्य अल्का लाम्बा, पूर्व विधायक नसीब सिंह, भीष्म शर्मा, पूर्व डूसू अध्यक्ष रागिणी नायक, अमृता धवन, मुदित अग्रवाल, नीतू वर्मा, रोहित चौधरी, महमूद जिया, हर्ष चौधरी, डाॅ. नरेश कुमार, तरुण कुमार, अशोक बसौया, राजीव शर्मा, संजय चौधरी, राजेश पांडे, सतपाल सिंह, अली मेंहदी, तरुण त्यागी, वरुण खारी, अक्षय लाकड़ा, मोहित गरीड़, अक्षय कुमार, राहुल डाका, द्वारका बार एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. नरेश शर्मा एडवोकेट शामिल है।



Source link

Verified by MonsterInsights