राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस पर आमीन पठान ने लगाया चाय का स्टॉल..
रायबरेली 17/9/2023, चाय-पकौड़ा-पान पर खत्म हुआ मोदी सरकार का एक करोड़ नौकरियों का वादा, आज शहर युवा कांग्रेस अध्यक्ष आमीन पठान ने रायबरेली द्वारा चाय का स्टॉल लगाया गया जिससे इस देश के युवा को सीख लेनी चाहिए की जो गलती 2014 में की वो गलती 2024 मे ना हो युवाओं ने ये ठाना है पुराने दिन फिर से वापस लाना है,
आमीन पठान ने कहा वर्तमान केंद्र सरकार ने आज इस देश के युवाओं को अंधकार मे खड़ा कर दिया है युवाओं का भविष्य खतरे मे, केंद्र सरकार ने वादा किया था कि प्रतिवर्ष 1 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे परन्तु वास्तविकता तो यह है कि 2014 के बाद से देश व प्रदेश का पढ़ा लिखा नौज़वान बेरोजगारी से जूझ रहा है परन्तु सरकार है कि मानती ही नही युवा चाहे चाय बेचे या पकौड़ा तले सरकार को छणिक भी फर्क नही पड़ता, अब देश युवा जागरूक हो चुका है वो कहते है ना दूध का जला मट्ठा भी फूक कर पीता है 2024 के चुनाव मे देश की युवा विरोधी सरकार नही चलेगी जो देश हित और युवाओ की बात करेगा उसी को युवाओं का साथ मिलेगा इस अवसर पर सभासद अतुल शर्मा, शिवप्रताप सिंह, सतीश यदुवंशी, अंकित सिंह,हाफ़िज़ रियाज़, संजय शुक्ला, रमेश मिश्रा आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे!
आमीन पठान
अध्यक्ष-युवा कांग्रेस शहर रायबरेली 7007091910