
दिल्ली पुलिस
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
मयूर विहार इलाके में छत पर पड़ोसन से बात करना एक युवक को भारी पड़ गया। छत पर पहुंचे पड़ोसन के पति ने युवक पर डंडे से हमला कर दिया। हमले में युवक का सिर फट गया है। घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। पड़ोसन घायल युवक को पास के अस्पताल में लेकर गई। जहां से उसे जीटीबी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है। पीड़ित के बयान पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ गंभीर चोट पहुंचाने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश में दबिश दे रही है।