Delhi : Woman injured in dog attack

दिल्ली में महिला पर कुत्तों के झुंड ने किया हमला….
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


देश के अन्य हिस्सों के साथ दिल्ली-एनसीआर में भी कुत्तों का खौफ लगातार बढ़ रहा है। लगभग हर रोज दिल्ली-एनसीआर से कुत्तों के हमले की एक-दो नहीं कई घटनाएं सामने आ रही हैं। एक तरफ यह समस्या लगातार बढ़ रही है तो दूसरी तरफ इसका कोई कारगर हल सामने नहीं आ पा रहा।  

दिल्ली के वसंत कुंज, डी-6 गंगा अपार्टमेंट में रहने वाली महिला को कुत्तों के झुंड ने घायल कर दिया। इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो गया।   महिला के पैरों में गंभीर चोटें आई हैं। घुटनों की हड्डियां टूट गईं हैं। जानकारी के अनुसार, पीड़िता अनुराधा डोगरा गंगा अपार्टमेंट में रहती हैं। उनके पति एम्स में चिकित्सक हैं। 11 सितंबर की सुबह महिला सैर के लिए अपार्टमेंट से निकल रही थी। उसी दौरान चार-पांच कुत्ते उन पर टूट पड़े। उनके पति एम्स ट्राॅमा सेंटर लेकर पहुंचे, जहां इलाज किया जा रहा है।

नौ साल की बच्ची को कुत्ते ने छह जगह काटा

गाजियाबाद में दुकान पर चीनी लेने जा रही नौ साल की बच्ची ने कुत्ते ने हमला कर दिया। करीब तीन मिनट तक हमलावर रहे कुत्ते ने बच्ची को छह जगह काटा है। हमले में गिरी बच्ची का शोर सुनकर आसपास से गुजर रहे बाइक सवारों ने बचाया। घटना गोविंदपुरम बिजलीघर के पास की है। घटना के बाद घर पहुंची बच्ची काफी डरी हुई है। परिजनों ने संजयनगर स्थित सरकारी अस्पताल में इंजेक्शन लगवाया। उधर, नगर निगम के पशु चिकित्सा विभाग के अधिकारियों ने ऐसी किसी घटना की जानकारी होने से इन्कार किया है। 

गोविंदपुरम में राजू गिरि डेयरी संचालक हैं। राजू की नौ वर्षीय पुत्री रुनझुन बृहस्पतिवार शाम करीब सात बजे घर से दुकान पर चीनी खरीदने जा रही थी। बिजलीघर के पास किराने की दुकान के सामने अचानक एक कुत्ता पीछे से आया और हमला कर दिया। रुनझुन के कमर के नीचे पीछे की ओर से कुत्ते ने छह जगह पर काट लिया। रुनझुन ने बताया कि कुत्ते ने उसे गिरा दिया। 



Source link

Verified by MonsterInsights