G20 success commendation disc will be installed on Delhi Police uniform

1
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


अब दिल्ली पुलिस की वर्दी पर जल्द ही देश के सबसे आयोजन जी-20 की सफलता दिखेगी। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान ड्यूटी देने वाले सभी पुलिस अधिकारियों  व पुलिसकर्मियों को सीपी का विशेष प्रशस्ति डिस्क और प्रमाणपत्र दिया जाएगा। 

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा ने दिल्ली पुलिस के जवानों को ये प्रशस्ति डिस्क व प्रमाणपत्र देने के आदेश दिए हैं। पुलिस अधिकारी व कर्मी इस प्रशस्ति डिस्क को वर्दी पर लगा सकेंगे। इस डिस्क का डिजाइन व रंग तय कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस आयुक्त की ओर से उनके स्पेशल ऑफिसर (पुलिस उपायुक्त) मनीषी चंद्रा की ओर से जारी एक ऑर्डर में कहा गया है कि जी-20 सम्मेलन के दौरान ड्यूटी देने वाले सभी रेंक के पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को प्रशस्ति डिस्क और प्रमाण पत्र दिया जाएगा। 

पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के आदेश पर इस मेडल को पुलिस उपायुक्त मनीषी चंद्रा और स्पेशल सेल की आईएफएसओ यूनिट की पुलिस उपायुक्त प्रशांत गौतम ने इस मेडल के डिजाइन, रंग व इस पर लिखावट को तैयार किया है। इस चौकोर आकार की प्रशस्ति डिस्क में सबसे ऊपर दिल्ली पुलिस लिखा हुआ है। नीचे दिल्ली पुलिस का लोगो बना हुआ है। 

उसके नीचे जी-20 लिखा हुआ है। फिर भारत 2023 इंडिया लिखा हुआ है। सबसे नीचे प्रशंसा लिखा हुआ है। पुलिसकर्मी इस मेडल को वर्दी पर लेफ्ट साइड में पॉकेट के ऊपर उस जगह लगाया जाएगा, जहां गेलेंटरी मेडल लगते हैं। इस वरिष्ठ अधिकारी ने बताया प्रशस्ति डिस्क का एक प्रारूप हर विभाग, यूनिट के एचओडी को दे दिया जाएगा।  

45 से 50 हजार पुलिसकर्मियों को दिया जाएगा मेडल

पुलिस अधिकारियों के अनुसार मेटल का बना जाएगा। जी-20 सम्मेलन में 45 से 50 हजार दिल्ली पुलिस के अधिकारियों व कर्मियों ने ये ड्यूटी की थी। ऐसे में ये मेडल इन सभी पुलिसकर्मियों का दिया जाएगा। अब भारत में जी-20 सम्मेलन होने का नंबर करीब 20 साल बाद आएगा। ऐसे में उस समय ड्यूटी देने वाले पुलिसकमियों को इस मेडल से प्रेरणा मिलेगी। 

थाना इलाके में ड्य़ूटी देने वाले पुलिसकर्मियों में रोष

इस मेडल को सिर्फ जी-20 सम्मेलन के दौरान ड्यूटी देने वाले पुलिस अधिकारियों व कर्मियों को देने पर सम्मेलन के दौरान थाना इलाकों या फिर दिल्ली में दूसरी जगह ड्यूटी देने वाले पुलिसकर्मियों में रोष है। इन पुलिसकर्मियों का कहना है कि अगर अन्य पुलिसकर्मियों ने जी-20 में ड्यूटी दी है तो उन्होंने भी दिल्ली के दूसरे इलाके में ड्यूटी दी है और सम्मेलन के दौरान दिल्ली को संभाला है। ऐसे में ये प्रशस्ति डिस्क उन्हेें भी मिलना चाहिए। कुछ पुलिसकर्मियों का कहना है कि वह इस मामले को जल्द ही पुलिस आयुक्त तक ले जाएंगे।



Source link

Verified by MonsterInsights