फर्रुखाबाद। छात्राओं को गंगा नदी बेसिन की जैव विविधता की जानकारी देने के लिए बाल गंगा प्रहरी कार्यक्रम का अायोजन किया गया। जीजीआईसी फतेहगढ़ को बाल गंगा प्रहरी कार्नर के लिए चयनित किया गया।
शनिवार को कॉलेज में भारतीय वन्य जीव संस्थान देहरादून की ओर से जीजीआईसी फतेहगढ़ में बाल गंगा प्रहरी कार्यक्रम हुआ। कार्यक्रम का उदघाटनराज्य समन्वयक राहुल गुप्ता व एसके पाल ने किया। छात्राओं को संबोधित करते हुए राहुल गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य मानव कल्याण के लिए गंगा की जैव विविधता की जानकारी देना है। कार्यक्रम प्रभारी व ईको क्लब प्रभारी अर्चना गुप्ता ने कहा कि कार्यक्रम के तहत 10 छात्राओं का चयन कर उन्हे गंगा प्रहरी का प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रवक्ता रिचा तिवारी ने गंगा नदी पर कविता सुनाकर छात्राओं को उसकी महत्ता बताई। रिया, अजय, सौम्या, सुहानी, जानवी, सानिया ने गंगा स्वच्छता पर नुक्कट नाटक की प्रस्तुति दी। क्विज प्रतियोगिता में अजरा, अमिषा, मंशा, अंशिका, शिरीन ने पुरस्कार जीते। लेखन प्रतियोगिता में लजीना, तपस्या आदि ने प्रतिभाग किया। प्रधानाचार्या दीपिका राजपूत ने बताया कि विद्यालय का चयन बाल गंगा प्रहरी कार्नर के लिए किया गया है। इस दौरान सर्वेश शाक्य, निर्मला सिंह, शैलजा मौर्या, ज्योति, मोनी, बबिता आदि मौजूद रहीं।