फर्रुखाबाद। वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने कोषागार का निरीक्षण किया। उन्होंने डबल लॉक में गंदगी देख नाराजगी जताई। अभिलेखों का रख रखाव दुरुस्त करने के निर्देश दिए। कहा कि रिसीविंग रजिस्टर बनाया जाए।

वित्त एवं संसदीय कार्य विभाग मंत्री सुरेश कुमार खन्ना पुलिस लाइन ग्राउंड पर हेलीकाॅप्टर से उतरे। उनकी फ्लीट निरीक्षण के लिए कोषागार चली तो अधिकारियों के वाहन पीछे थे। इस बीच सड़क पर गोवंश आने से अधिकारी कुछ क्षणों के लिए फंस गए। इससे वित्त मंत्री पहले ही कोषागार पहुंच गए। निरीक्षण के दौरान मंत्री ने वरिष्ठ कोषाधिकारी अंबरीश बाजपेई को निर्देश दिए कि रिसीविंग रजिस्टर बनाया जाए। इसमें विभागों के दाखिल बिल अंकित किए जाएं। इसके बाद यह बिल संबंधित पटल सहायकों को ट्रांसफर किए जाएं।

यही प्रक्रिया बिल वापसी में भी अपनाई जाए। उन्होंने सभी पटल देखे। सिंगल लॉक व डबल लॉक कक्ष का निरीक्षण किया। गंदगी व पत्रावलियां अव्यवस्थित देख नाराजगी जताई। वरिष्ठ कोषाधिकारी को कार्यालय की बेहतर सफाई व रखरखाव ठीक ढंग से करने के निर्देश दिए। डबल लॉक कक्ष के सामने कबाड़ देख नीलाम कराने के लिए कहा।

उन्होंने कहा कि निष्प्रयोज्य प्रपत्रों का शासनादेश के अनुसार निस्तारण किया जाए। निरीक्षण के बाद वह कार से शाहजहांपुर के लिए रवाना हो गए। इस दौरान सदर विधायक मेजर सुनील दत्त द्विवेदी, भाजपा जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता, जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।



Source link

Verified by MonsterInsights