फर्रुखाबाद। जिले में अवैध रूप से चल रही पैथोलॉजी डेंगू का खौफ फैला रहे हैं। इसकी जानकारी पर डिप्टी सीएमओ ने कमालगंज क्षेत्र में छापा मारा। पंजीकरण के कागजात न मिलने पर दो पैथोलॉजी सील कर दी।

झोलाछाप उन्मूलन के नोडल अधिकारी डिप्टी सीएमओ डॉ.आरसी माथुर व डॉ.दीपक कटारिया ने सीएचसी प्रभारी अजय यादव के साथ कमालगंज क्षेत्र में छापा मारा। अवैध रूप से चल रही एक पैथोलॉजी चेक करने पर संचालक डाॅक्टरों से भिड़ गए। हालांकि वह भी अपना स्वास्थ्य विभाग से पंजीकरण नहीं दिखा सके। डिप्टी सीएमओ डॉ.आरसी माथुर ने बताया कि पंजीकरण प्रपत्र न दिखाने पर कमालगंज में वेलनेस पैथ लैब व नरायनपुर में एवन पैथ लैब सील कर दी है। उन्होंने जांच रिपोर्ट सीएमओ को सौंप दी है। संचालकों को नोटिस देकर प्रपत्र दिखाने का तीन दिन का समय दिया गया है। साक्ष्यों सहित स्पष्टीकरण न मिलने पर अवैध लैब संचालन में कार्रवाई की जाएगी। (संवाद)



Source link

Verified by MonsterInsights