
सांकेतिक तस्वीर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
द्वारका जिले में फेसबुक के जरिए सेना के एक पूर्व जवान से दोस्ती करना एक शख्स को भारी पड़ गया। जवान ने पीड़ित शख्स को मिलने के लिए बुलाया और फिर अपने साथियों के साथ मिलकर उसे लूट लिया। पुलिस ने मामले की छानबीन की और सीसीटीवी कैमरे की मदद से मुख्य आरोपी समेत वारदात में शामिल पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस बदमाशों के कब्जे से लूटी गई सोने की चेन, सोने की अंगूठी, वारदात में इस्तेमाल स्विफ्ट कार और एक बाइक बरामद कर ली है।