अगस्त सूखा रहने के बाद सितंबर में हल्की बारिश दे रही लोगों को राहत
22 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना विभाग ने जताई
अमर उजाला ब्यूरो
नई दिल्ली। मानसून सीजन में अगस्त के सूखा रहने के बाद सितंबर के महीने में हल्की बारिश राहत दे रही है। दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हुई बारिश के बाद शनिवार को भी बारिश हुई। दोपहर से रात तक रुक-रुककर बारिश होती रही। इससे मौसम सुहावना हो गया और गर्मी से राहत मिली। 35-36 डिग्री चल रहा तापमान 33.8 डिग्री तक पहुंच गया। अब सोमवार से बारिश का दौर कम हो जाएगा और तापमान में भी बढ़ोतरी होनी शुरू होगी। हालांकि 22 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना विभाग ने जताई है।
दिल्ली-एनसीआर में शनिवार सुबह की शुरुआत सुहावने मौसम के साथ हुई। बीच में हल्की धूप खिली लेकिन 12 बजे तक दिल्ली के कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इस बारिश से मौसम सुहावना हो गया। हालांकि आसमान में काले बादलों ने डेरा डाले रखा। तीन बजे के बाद बादलों की गड़गड़ाहट फिर शुरू हुई और चार बजे तक बादल फिर से बरसने लगे। अंधेरा छाने के कारण रात जैसा नजारा देखने को मिला। बारिश का यह दौर रुक-रुक कर जारी रहा। इस कारण से शाम साढ़े पांच बजे तक आया नगर में 013.8, नरेला में 013.0, पालम में 011.5, रिज में 011.3, मयूर विहार में 010.5, लोदी रोड में 010.1 मिमी बारिश दर्ज की गई।
शनिवार को अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से दो डिग्री अधिक 26.9 डिग्री सेल्सियस रहा। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 34.2 और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ था। मौसम विभाग ने रविवार को भी हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। तापमान 33 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक रहेगा। 18 सितंबर को भी हल्की बारिश होगी। उसके बाद बारिश का दौर थम जाएगा। विभाग ने 19 सितंबर से 22 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहने की संभावना जताई है। इस दौरान अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 से 27 डिग्री के बीच दर्ज किया जाएगा।