पुलिस ने चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर बदमाश को किया गिरफ्तार

अमर उजाला ब्यूरो

नई दिल्ली। कृष्णा नगर स्थित एक अस्पताल में नल और टोटी चोरी कर रहे बदमाश को पकड़ा तो उसने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दे डाली। अस्पताल के कर्मचारियों ने उसे काबू किया और बाहर लेकर आए। बाहर मौजूद लोगों ने उसकी पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। कृष्णा नगर थाना पुलिस ने चोरी के प्रयास का मामला दर्ज कर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार रात करीब 9 बजे कृष्णा नगर थाना पुलिस को सिंघल मेडिकल सेंटर में एक चोर के पकड़े जाने की जानकारी मिली। पुलिस को एक युवक घायल अवस्था में मिला। स्थानीय लोगों ने बताया कि युवक मेडिकल सेंटर में चोरी कर रहा था, जिसे अस्पताल के कर्मचारियों ने पकड़ा है। पुलिस तुरंत उसे मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले गई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश की पहचान भोलानाथ नगर निवासी कुणाल के रूप में हुई है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।



Source link

Verified by MonsterInsights