Delhi: Fire breaks out after explosion in moving e-rickshaw, woman dies

इसी ई रिक्शा में हुआ हादसा…
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


उत्तर-पूर्वी दिल्ली के नंद नगरी इलाके में चलते ई-रिक्शा में धमाके के बाद आग लग गई। हादसे में ई-रिक्शा में बैठी तीन सवारी बुरी तरह झुलस गईं। गंभीर हालत में महिला ओमी देवी (42), इसके पति पुष्पराज (46) और एक अन्य सवारी गौरव (28) को जीटीबी अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान ओमी देवी ने दम तोड़ दिया। नाजुक होने पर पुष्पराज को एम्स ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया। पुलिस के मुताबिक हादसा ई-रिक्शा की बैटरी फटने की वजह से हुआ। हादसे के बाद पहले चालक मौके से फरार हुआ। बाद में वह घटना स्थल से अपना ई-रिक्शा भी ले गया। नंद नगरी थाना पुलिस ने ई-रिक्शा चालक रतन लाल को मंडोली, हर्ष विहार से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर जला हुआ ई-रिक्शा भी बरामद कर लिया गया।

ओमी देवी और पुष्पराज अपने परिवार के साथ गली नंबर-13, प्रताप नगर, मंडोली, हर्ष विहार में रहते थे। इनके परिवार में 14 साल का बेटा देव और 20 साल की बेटी तन्नू है। पुष्पराज का कूरियर का काम है। दंपती ने गंगा स्नान की योजना बनाई। बृहस्पतिवार तड़के करीब साढ़े चार बजे दोनों घर से गढ़ गंगा जाने के लिए निकल गए। मंडोली चुंगी से दोनों शाहदरा जाने के लिए एक ई-रिक्शा में सवार हुए। उसमें पहले से सबोली निवासी गौरव बैठा हुआ था। पीछे तीन सवारी और आगे चालक समेत चार लोग ई-रिक्शा में मौजूद थे। पुलिस को दिए बयान में गौरव ने बताया कि ई-रिक्शा से कुछ जलने की दुर्गंध आ रही थी। गौरव ने चालक का ध्यान भी दिलाने की कोशिश की, लेकिन उसने अनदेखा कर दिया।

ई-रिक्शा नंद नगरी ईएसआई डिस्पेंसरी के पास पहुंचा तो अचानक उसमें धमाका हुआ और आग लग गई। धमाका होते ही चालक मौके पर ई-रिक्शा छोड़कर फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने झुलसे हुए ओमी देवी, पुष्पराज और गौरव को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया, जहां शुक्रवार ओमी देवी ने दम तोड़ दिया। हादसे में हताहत होने वाले लोगों को अस्पताल ले जाने के बाद आरोपी ई-रिक्शा चालक रतनलाल अपना जला हुआ ई-रिक्शा लेकर मौके से फरार हो गया।

ओमी के जवान बेटे की हादसे में हुई थी मौत

एक परिजन ने बताया कि पांच माह पूर्व ओमी देवी का बेटा अजय शामली स्थित अपने मामा के घर गया था। वहां से वापस लौटते समय बागपत में ट्रेन से गिरकर उसकी मौत हो गई थी। परिजन अभी उस सदमे से उभर भी नहीं पाए थे कि अब यह हादसा हो गया।

मोबाइल, पैसे और सामान लोगों ने कर दिए गायब…

पुष्पराज के परिजनों ने आरोप लगाया है कि घटना के बाद दोनों पति-पत्नी के मोबाइल व दूसरे सामान को लोगों ने गायब कर दिया। इसी तरह के आरोप गौरव के परिजनों ने भी लगाए हैं। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से जांच कर रही है। पुलिस ई-रिक्शा चालक रतनलाल से भी पूछताछ कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए जाएंगे तो इस संबंध में भी कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Verified by MonsterInsights