भारत विकास परिषद पीलीभीत के तत्वाधान में भारत को जानो प्रतियोगिता का प्रथम चरण का वृहद आयोजन किया गया,, प्रतियोगिता में जूनियर वर्ष से 61 विद्यालयओ के 9742 विद्यार्थियों ने भाग लिया तथा सीनियर वर्ग से 38 विद्यालयों के 12467 विद्यार्थियों ने प्रथम चरण की परीक्षा में सहभागिता की ।।भारत विकास परिषद के आयोजन समिति के सदस्यों ने टीम बनाकर कई विद्यालयों का निरीक्षण किया ।।टीम का नेतृत्व जिला प्रभारी डॉक्टर अनिल सक्सेना, नगर अध्यक्ष सौरभ सक्सेना, कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीकांत शर्मा, प्रांत संयोजक पर्यावरण श्री अनील मनी,,जिला प्रभारी सचिव श्री विनोद कुमार गुप्ता ने किया।।शशि वाला गुप्ता, निर्मला गुप्ता, निर्मल गंगवार, आर पी गंगवार ,सुषमा गुप्ता, सुधीर कुमार चौधरी ,संजय जिंदल आदि सदस्यों ने निरंतर मॉनिटरिंग की तथा स्कूलों में जाकर परीक्षाओं का निरीक्षण किया।। कार्यक्रम संयोजक लक्ष्मीकांत शर्मा ने बताया की प्रतिभागी विद्यालयों में से न्यूनतम एक विद्यालय से दो प्रतिभागियों को अगले चक्र में चुना जाएगा,, और अगला राउंड 25 सितंबर को लगभग 500 बच्चों के मध्य डमंद गवर्नमेंट इण्टर कालेज पीलीभीत में किया जाएगा ।।आज के कार्यक्रम में टॉह कोटा के अध्यापक अजय कुमार, अमित कुमार कंपोजिट विद्यालय ,संतोष खरे कंपोजिट विद्यालय बरहा तथा उर्मिला देवी आदि का विशेष योगदान रहा।।

Verified by MonsterInsights