कमालगंज। पुत्र को शराब पिलाने का विरोध करने पर आरोपी ने महिला पर हंसिया से हमला कर दिया। बीच-बचाव में पुत्र को भी घायल कर दिया। तहरीर के आधार पर पुलिस ने दो भाइयों पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
थाना क्षेत्र के बलीपुर निवासी सिया देवी ने गांव के आकाश व उसके भाई दीपू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। कहा कि बुधवार को आकाश उसके देवर शेर सिंह को बुलाकर ले गया। उसे शराब पिलाई। रात करीब 9:30 बजे वापस आने पर सास राजकुमारी ने आकाश से कहा कि मेरे लड़के को शराब क्यों पिलाते हो। इस पर आरोपी सास के साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगा। इसी बीच दीपू हंसिया लेकर आया और सास के कंधे पर हमला कर दिया। बीच बचाव करने आए देवर शेर सिंह पर आकाश ने दीपू से हंसिया छीनकर पीठ पर हमला कर दिया। हसिया लगने से देवर व सास गंभीर रूप से घायल हो गए। मोहल्ले वालों के आने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।